[Pdf] Surah Al-Takasur in Hindi | Surah Takasur English and Arabic

Surah Takasur in Hindi मक्की सूरह है और इसमें 8 आयतें हैं। कुरान में यह सूरह तकासुर के नाम से 30वें पारा में मौजूद है।

हमने आपके लिए नीचे सूरह कौसर की पीडीऍफ़ और ऑडियो फाइल उपलब्ध करायी है जिसको आप आसानी के साथ पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं।

Surah Takasur Images

Surah Al-Takasur in Hindi me Tarjuma Saath

(सूरह तकासुर हिंदी में तर्जुमा के साथ)


बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
 
1- अल हा कुमुत तकासुर
तुम्हें एक-दूसरे के मुक़ाबले में बहुतायत के प्रदर्शन और घमंड ने ग़फ़़लत में डाल रखा है,

2- हत्ता जुरतुमुल मकाबिर
यहाँ तक कि तुम क़ब्रिस्तानों में पहुँच गए

3- कल्ला सउफा तालामून
कुछ नहीं, तुम शीघ्र ही जान लोगे

4- सुम्मा कल्ला सउफा तालमून
फिर, कुछ नहीं, तुम्हें शीघ्र ही मालूम हो जाएगा -

5- कल्ला लौ तालामूना इलमल यकीन
कुछ नहीं, अगर तुम विश्वसनीय ज्ञान के रूप में जान लो! (तो तुम धन-दौलत के पुजारी न बनो) 

6- लतारा उन्नल जहीम
अवश्य ही तुम भड़कती आग से दो-चार होगे

7- सुम्मा लतारा उन्नहा अयिनल यकीन
फिर सुनो, उसे अवश्य देखोगे इस दशा में कि वह यथावत विश्वास होगा

8- सुम्मा लतुस अलुन्ना यौ मैइयिजिन अनिन नयीम
फिर निश्चय ही उस दिन तुमसे नेमतों के बारे में पूछा जाएगा



Surah Al-Takasur Hindi Image


Surah Al-Takasur Hindi Image

Surah Al-Takasur in Hindi Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह तकासुर को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Takasur की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Takasur Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह तकासुर की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


Surah Takasur in English with Transliteration


Bismillaahir Rahmaanir Raheem
In the name of God, the Most Gracious, the Most Merciful

1- Al haaku mut takasur
The mutual rivalry for piling up (the good things of this world) diverts you (from the more serious things),

2- Hatta zurtumul-maqabir
Until ye visit the graves.

3- Kalla sawfa ta’lamoon
But nay, ye soon shall know (the reality).

4- Summa kalla sawfa ta’lamoon
Again, ye soon shall know!

5- Kalla law ta’lamoona ‘ilmal yaqeen
Nay, were ye to know with certainty of mind, (ye would beware!)

6- Latara-wun nal jaheem
Ye shall certainly see Hell-Fire!

7- Summa latara wunnaha ‘ainal yaqeen
Again, ye shall see it with certainty of sight!

8- Summa latus alunna yauma-izin ‘anin na’eem
Then, shall ye be questioned that Day about the joy (ye indulged in!).

Surah Takasur English Image


Surah Takasur English Image

Surah Takasur in English Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह तकासुर को इंग्लिश में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Takasur की English Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Takasur English Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह तकासुर की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


यह भी पढ़ें:- Ayatul Kursi Hindi Me

Al Haku Muttakasur Surah Arabic with Urdu Tarjuma


بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ‎
شُروع اَللہ کے پاک نام سے جو بڑا مہر بان نہايت رحم والا ہے

أَلْهَىٰكُمُ ٱلتَّكَاثُرُ
(لوگو) تم کو (مال کی) بہت سی طلب نے غافل کر دیا

حَتَّىٰ زُرْتُمُ ٱلْمَقَابِرَ
یہاں تک کہ تم نے قبریں جا دیکھیں

كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
دیکھو تمہیں عنقریب معلوم ہو جائے گا

ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
پھر دیکھو تمہیں عنقریب معلوم ہو جائے گا

كَلَّا لَوْ تَعْلَمُونَ عِلْمَ ٱلْيَقِينِ
دیکھو اگر تم جانتے (یعنی) علم الیقین (رکھتے تو غفلت نہ کرتے)

لَتَرَوُنَّ ٱلْجَحِيمَ
تم ضرور دوزخ کو دیکھو گے

ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ ٱلْيَقِينِ
پھر اس کو (ایسا) دیکھو گے (کہ) عین الیقین (آ جائے گا)

ثُمَّ لَتُسْـَٔلُنَّ يَوْمَئِذٍ عَنِ ٱلنَّعِيمِ
پھر اس روز تم سے (شکر) نعمت کے بارے میں پرسش ہو گی

Al Haku Muttakasur Surah in Arabic Image


Al Haku Muttakasur Surah in Arabic Image

Al Haku Muttakasur Surah in Arabic Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह तकासुर को अरबी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Al Haku Muttakasur Surah की Arabic Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Takasur Arabi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह तकासुर की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


Surah Takasur Ki Mp3 or Audio File Download


मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह तकासुर को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह तकासुर की Mp3 फाइल डाउनलोड  करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Takasur Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।


Surah Takasur Benefits in Hindi


1. सिरदर्द या माइग्रेन के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए सूरह तकासुर पढ़ें। अपनी शहादत की ऊँगली को अपने माथे पर रखें और इस पाक सूरह का की तिलावत करें और अल्लाह आपके दर्द को कम करेगा इंशा अल्लाह।

2. जिनका अल्लाह पर यकीन होता है, अल्लाह सुब्हाना व ताअला उनके गुनाहों को माफ़ करता है, जो मग़रिब की नमाज़ के बाद रोज़ाना सिर्फ एक बार सूरह अत-तकासुर की तिलावत करते हैं। इंशा अल्लाह।

3. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए, 17 दिनों तक ईशा की नमाज के बाद 170 बार सूरह अत-तकासुर की तिलावत करें। इंशा अल्लाह, अल्लाह की मदद से आप अपने सभी कर्जों से मुक्त हो जाएंगे।

4. यदि कंजूस व्यक्ति अपने कंजूसपन की आदत को दूर करना चाहता है, तो उसे फज्र की नमाज़ के बाद 21 बार सूरह अत-तकासुर पढ़ना चाहिए।

और अगर आप चाहते हैं कि किसी को इस आदत से छुटकारा मिले तो फज्र की नमाज़ के बाद 21 बार सूरह की तिलावत करें और उस व्यक्ति पर या उसके खाना/पानी पर फूंक मारें। इंशाअल्ला, उसका दिल दुख से मुक्त हो जाएगा।

Surah Takasur ki Tafseer (सूरह तकासुर की तफ़्सीर)


तकासुर का मतलब है किसी भी चीज़ की कसरत (ज़्यादती) की ख्वाहिश और चाहत रखना चाहे माल ओ दौलत में हो औलाद में या ओहदे और शोहरत में हो।

जिस तरह इंसान दुनिया में माल ओ दौलत बढ़ जाने के चक्कर में आखिरत से दूर होता चला जा रहा है और अपने घाटे का सौदा कर रहा है।इस सूरत में इसी का जिक्र किया गया है।

Surah Takasur की तफसीर में इंसानों की हालत बयान की गई है और दुनिया में अपने सामान पर घमंड करते हैं और आखिरत का जो असली ठिकाना है उससे हमेशा गाफ़िल रहते हैं यहां तक कि उनको मौत आ जाती है और लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचा देते हैं

फिर वह अपनी आंखों के सामने सामने जहन्नम को देते हैं फिर कयामत के दिन को देखते हैं फिर अल्लाह ताला की तरफ से जो उनको तमाम नेमतें दुनिया में दी गई थी उसके बारे में उनसे सवाल जवाब पूछा जाएगा तो उनका वहां क्या हाल होगा?

अल्लाह तआला ने इंसान की इसी कमजोरी की तरफ़ इशारा फ़रमाया कि आख़िरत से जो चीज़ इंसान को ग़ाफिल कर देती दूर कर देती है वो यही दुनिया को ज़रुरत से ज़्यादा हासिल करने का जज़्बा है।

और फिर इस बीमारी का इलाज भी बताया और उस का इलाज है दोज़ख़ का खौफ़ और आख़िरत में जवाबदही का यक़ीन अगर आदमी को दोजख के अजाब का डर और आख़िरत का यकीन मुकम्मल तरीके से दिल में उतर जाए तो इंसान दुनिया में कभी भी अल्लाह के जिक्र से गाफिल नहीं होगा।

इसलिए तुम्हें यक़ीन करना चाहिए कि अल्लाह को भूल कर दुनिया की रंगीनियों में खो जाने वालों के लिए दोज़ख़ रखी गई है।

Surah Takasur ki Fazilat (सूरह तकासुर की फ़ज़ीलत)


अल्लाह के रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने सहाबा किराम से फ़रमाया : तुम में से कोई आदमी इस की कुदरत नहीं रखता कि हर रोज़ कुरान की एक हज़ार आयतें पढ़ा करे।

सहाबा ने अर्ज़ किया कि अल्लाह के रसूल रोज़ाना एक हज़ार आयतें कौन पढ़ सकता है तब अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया तुम में से कोई अल्कुहामुत तकासुर नहीं पढ़ सकता।

इसका मतलब ये है कि इस सूरत की तिलावत करना एक हज़ार आयतों के बराबर है।


दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें जिससे की उनको भी दीन की जानकारी हासिल हो सके।


Tags:- Surah Takasur English and Arabic | Surah Al-Takasur in Hindi | सूरह तकासुर हिंदी में तर्जुमा के साथ Surah Al Takasur Arabi Pdf | Surah Takasur Ki Mp3
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE