[PDF] Surah Al-Feel in Hindi | Surah Feel in English, Hindi and Arabic Pdf

Surah Al feel in Hindi, यह मक्की सूरह है और इसमें 5 आयतें हैं। कुरान में सूरह फील 30वें पारा में मौजूद है। यह सूरह अल फिल 105वीं सूरह है। इसमें 23 शब्द हैं।

दोस्तों सूरह फील शुरू करने से पहले मैं आपको Surah feel के बारे में कुछ छोटी मगर जरूरी बातें बता देना चाहता हूँ।

Surah Al-Feel in Hindi

मैं आपको सूरह फील से जुड़ी कुछ Facts बताता हूँ जो हर एक मुसलमान सख्स को पता होनी चाहिए। फिर हम soorah feel in hindi पर चलेंगे।

1. सूरह फील कुरान पाक की 105वीं सूरह है।  
2. Surah feel में कुल 5 आयतें हैं। 
3. Surah alam tara का मतलब हाथी है। 
4. सूरह फील में कुल 96 हरफ हैं।


इतना हमारे लिए काफी है surah alam tara kaifa in hindi (सूरह फील) को जानने के लिए। तो चलिए शुरू करते हैं Surah feel in hindi.

Alam Tara Kaifa Surah in Hindi Tarjuma Ke Sath


(सूरह फील हिंदी में तर्जुमा के साथ)


बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
 
1. अलम तरा कैफा फाअला रब्बुका बियस हाबिल फील
क्या आपने नहीं देखा कि आपके रब ने हाथी वालों के साथ क्या सुलूक किया

2. अलम यज़अल कै दाहुम फी तजलील
क्या अल्लाह ने उन की साज़िश को मिट्टी में मिला कर उनको नाकाम नहीं बना दिया?
 
3. वा अर्सला अलैहिम तैरन अबाबील
और अल्लाह ने उन पर परिंदों के झुंड के झुंड भेजें

4. तर्मीहिम बिही जारतिम में सिज्जील
परिंदों ने उन पर ऐसे पत्थर बरसाए कि वो पकी हुई मिट्टी की तरह हो गए

5. फजा अलाहुम का सिफिम माकूल
फिर उन्हें खाए हुए भूसे की तरह पामाल कर दिया

Alam Tara Kaifa Surah Hindi Image


Alam Tara Kaifa Surah Hindi Image

 
यह भी देखें:- सूरह हुमजह hindi में

Alam Tara Kaifa Surah in Hindi Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर अलम तरा कैफा सूरह को हिंदी में तर्जुमा  के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Feel की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Feel Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ अलम तरा कैफा सूरह की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


download pdf surah feel in hindi

Surah Feel in English with Roman Translitiration


Bismillaahir Rahmaanir Raheem
In the name of God, the Most Gracious, the Most Merciful

1. Alam tara kaifa faala rabbuka bias haabil feel
Have you (O Muhammad (Peace be upon him)) not seen how your Lord dealt with the Owners of the Elephant? [The elephant army which came from Yemen under the command of Abrahah Al-Ashram intending to destroy the Kaaba at Mecca].

2. Alam yj’al kaidahum fi tazleel
Did He not make their plot go astray?

3. Wa Arsala alaihim tayran ababeel
And sent against them birds, in flocks,

4. Tarmeehim bi hijaratim min sij’jeel
Striking them with stones of Sijjil.

5. Faza alahum ka’asfim ma’ kool
And made them like an empty field of stalks (of which the corn has been eaten up by cattle)

Surah Feel English Image


Surah Feel English Image


यह भी देखें:- Surah Quraish Hindi में

Surah Feel English Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह फील को इंग्लिश में तर्जुमा  के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Feel की English Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Feel English Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ अलम तरा कैफा सूरह की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


download pdf surah feel in hindi

Surah Al-Feel in Arabic With Urdu Tarjuma


بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
شُروع اَللہ کے پاک نام سے جو بڑا مہر بان نہايت رحم والا ہے

أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ ۝‎
 کیا تم نے نہیں دیکھا کہ تمہارے پروردگار نے ہاتھی والوں کے ساتھ کیا کیا

أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ ۝‎
﴾ کیا ان کا داؤں غلط نہیں کیا؟ (گیا)

وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ ۝‎
اور ان پر جھلڑ کے جھلڑ جانور بھیجے

تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ ۝‎
جو ان پر کھنگر کی پتھریاں پھینکتے تھے

فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ ۝‎
تو ان کو ایسا کر دیا جیسے کھایا ہوا بھس

Alam Tara Kaifa Surah Arabic Image


Alam Tara Kaifa Surah Arabic Image


यह भी देखें:- Quran Hd Images and Wallpaper

Surah Feel Arabic Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह फील को अरबी में तर्जुमा  के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Feel की Arabi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al Feel Arabic Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ अलम तरा कैफा सूरह की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


download pdf surah feel in hindi

Surah Al Feel Mp3 or Audio File Download


मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह फील को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह फील की Mp3 फाइल डाउनलोड  करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Feel Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।


download pdf surah feel in hindi

Surah Feel Tafseer (सूरह फील के संक्षिप्त विषय)


यह सूरह भी मक्की है। इस में अल्लाह की शक्ति और अपने घर “काबा” को “अबरहा” से सुरक्षित रखने और उसे उस की सेना सहित नाश कर देने की ओर संकेत किया गया है जिस की संक्षिप्त कथा यह है कि यमन के राजा “अबरहा” ने अपनी राजधानी “सन्आ” में एक कलीसा (गिर्जा घर) बनाया।

और लोगों को कॉबा के हज्ज से रोकने की घोषणा कर दी। और 570 या 571 ई. में 60 हजार सेना के साथ जिस में 13 या हाथी थे काबा पर आक्रमण करने के इरादे से चल पड़ा।

और जब मक्का से तीन कोस रह गया तो “महस्सर” नामी स्थान पर पड़ाव किया, और उस की सेना ने कुछ ऊँट पकड़ लिये जिन में दो सौ ऊँट रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के दादा अब्दुल मुत्तलिब के थे जो कॉबा के पुरोहित और नगर के मुख्या थे।

वह अबहा के पास गये जिन से वह बड़ा प्रभावित हुआ और उन्होंने अपने ऊंट मांगे| अबरहा ने कहाः तुम ऊंट माँगते हो और कॉबा के बारे में जो तुम्हारा धर्म स्थल है कुछ नहीं कहते?

अब्दुल मुत्तलिब ने कहाः - मैं अपने ऊंटों का मालिक हूँ। रहा यह घर तो उस का स्वामी उस की रक्षा स्वयं करेगा।

अबरहा ने उन को ऊंट वापस कर दिये और उन्होंने नागरिकों से आ कर कहा किः अपने परिवार को लेकर (पर्वत) पर चले जायें| फिर उन्होंने करैश के कुछ प्र मुखों के साथ काबा के द्वार का कड़ा पकड़ कर दुआ (प्रार्थना) की और कहाः - हे अल्लाह।

अपने घर और इस के सेवकों की रक्षा कर दूसरे दिन अब्रहा ने मक्का में प्रवेश का प्रयास किया परन्तु उस का अपना हाथी बैठ गया और ऑकुस पड़ने पर भी नहीं हिला और दूसरी दशा में फेरा जाता तो दौड़ने लगता था।

इतने में पक्षियों का एक झुंड चोंचों और पंजों में कंकरिया लिये हुये आया और इस सेना पर कंकरियों की वर्षा कर दी, जिन से उनका शरीर गलने लगा, और अबरहा सहित उसकी सेना का विनाश कर दिया गया।

Surah Feel Benefits (सूरह फील के फायदे)


1. हमारे प्यारे इमाम जफ्फर सादिक (रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु) ने फरमाया: "जो अपनी फर्ज़ नमाज़ में सूरह फील पढ़ता है उसके लिए जमीन, पहाड़ या गंदगी का ढेर, उसके लिए कयामत के दिन गवाह होगा, 

क्यूंकी वह नमाज़ियों मे से था (और मोमिनो मे से) और उस दिन, एक हेराल्ड कहता है, 'तुम मेरे बंदे के बारे में सही हो, मैं उसके लिए या उसके खिलाफ तुम्हारी गवाही कुबूल करता हूं,

उसे बगैर हिसाब किताब के जन्नत मे दाखिल होने दो, बेशक वह वही है जिनमें से (अमल करने बालो मे से) वह और उसका अमल मुझे पसंद है।

2. सूरह फील की तिलाबत करने से दुश्मनों से हिफाज़त होती है और यह परेशानियों को हल करने मे काम आती है।

3. अगर सूरह फील की तिलाबत किसी हथियार पर की जाए तो दुश्मन को हरा देगा, और दुश्मन के हथियार को तबाह कर देगा

यह भी देखें:- Soorah Kafirun Hindi Pdf Download


Some Questions and Answers About Surah Feel


1. What is the meaning of Surah Feel?
Ans. सूरह फील अरबी भाषा के (سورة الفيل) से लिया है जिसका मतलब होता है "The Elephant" यानी हाथी

2. How many aayats in Surah Feel?
Ans. कुरान पाक में सूरह फील की सूरत में 5 आयतें है

3. In which para is Surah Feel?
Ans. सूरह फील, कुरान करीम के 30वें पारा में 105वीं सूरह है


दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें और दीन की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा दूसरों तक पहुंचाएं


Tags:- Surah Al-Feel in Hindi | Surah Feel in English | सूरह फील हिंदी में | Surah Al Feel Arabic Pdf | अलम तरा कैफा फाअला सूरह | Alam Tara Kaifa Surah Hindi Me
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE