Surah Asr in Hindi शुरू करने से पहले दोस्तों मैं आपको Wal asrey innal insanaa
के बारे में कुछ जरूरी बातें बता देना चाहता हूँ। जो हर एक मुसलमान
शख्स को पता होनी चाहिए।
इस टॉपिक Surah Asr in hindi with translation में हम सूरह अस्त्र का हिंदी तर्जुमा और तफसीर के बारे में जानेंगे।
ये सूरत मक्के के शुरुआती दौर में नाजिल हुई जब सारे मुल्क में जुल्म बरपा हुआ था,आखिरत का किसी को यकीन ही नहीं था, बुराइयां हर तरफ फैली हुई थी।
अल्लाह की खुदाई में लोग किसी और को शरीक ठहराते थे, सभी लोग बुराई के अंजाम से बेखबर थे उस वक़्त ये सूरत surah Al Asr नाजिल हुई।

1.
Surah Al Asr (सूरह
अल अस्र) कुरान पाक की 103वीं सूरह है।
2. सूरह अस् र में कुल 3 आयतें हैं।
3. Surah al–asr का मतलब “फ़तेह या मदद” है।
Surah Asr in Hindi with Hindi Tarjuma
(सूरह अल अस्र हिन्दी में)
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
वल अस् र
गवाह है गुज़रता समय,
इन्नल इनसाना लफ़ी खुस् र
कि वेशक इंसान घाटे में है,
इल्लल लज़ीना आमनू वा आमिलुस सालीहाती वता वासौ बिल हक्क वता वासौ बिस
सब्र
सिवाय उन लोगों के जो ईमान लाए और नेक अमल किए और एक-दूसरे को हक़ की ताकीद
की, और एक-दूसरे को सब्र की ताकीद की
Surah Asr Hindi Image

यह भी देखें:- Surah Kausar ki Hindi Pdf
Surah Asr in Hindi Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपरसूरह अस्र को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने
Surah Al-Asr
की Hindi Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Al Asr Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के
साथ सूरह अस्र की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।
Surah Al-Asr in English with Roman Transliteration
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
In the name of God, the Most Gracious, the Most Merciful
1. Wal aṣr
By time(it explain that God swears By time)
2. innal insana lafi khusr
Indeed, mankind is in loss
3. illal lzina amanu wa aamilus saliḥati watawasau bilḥaqqi
watawasau bissabr
Except for those who have believed and done righteous deeds and advised
each other to truth and advised each other to patience.
Surah Asr English Image

यह भी देखें:- Qurah Hd Images and Wallpapers
Surah Al-Asr in English Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर
सूरह अस्र को इंग्लिश में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Asr की English Image
भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Al Asr English Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी
के साथ सूरह अस्र की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
شُروع اَللہ کے پاک نام سے جو بڑا مہر بان نہايت رحم والا ہے
وَٱلْعَصْرِ
عصر کی قسم
إِنَّ ٱلْإِنسَٰنَ لَفِى خُسْرٍ
کہ انسان نقصان میں ہے
إِلَّا ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ وَعَمِلُوا۟ ٱلصَّٰلِحَٰتِ وَتَوَاصَوْا۟
بِٱلْحَقِّ وَتَوَاصَوْا۟ بِٱلصَّبْرِ
مگر وہ لوگ جو ایمان لائے اور نیک عمل کرتے رہے اور آپس میں حق (بات) کی
تلقین اور صبر کی تاکید کرتے رہے
Wal Asr Surah in Arabic Image

यह भी देखें:- Surah Feel Hindi Me Pdf
Wal Asr Surah in Arabic Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर
सूरह अस्र को अरबी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही
साथ आपने Wal Asr Surah की Arabic Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Asr Arabi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ
सूरह अस्र की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।
Surah Asr Ki Mp3 or Audio File Download
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह अस्र को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।
लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को
आराम मिलता है।
उसके लिये हमने नीचे
सूरह अस्र की Mp3
फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ
Surah Asr Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी देखें:-
सूरह हुमजह की पीडीएफ़
Surah Asr ki Tafseer (सूरह अस्र की फ़ज़ीलत और तफ़्सीर)
ये सूरह ( Surah Wal Asri ) क़ुराने करीम की बहुत मुख़्तसर और छोटी
सूरत है लेकिन इमाम शाफ़ई र.अ. ने फ़रमाया कि अगर लोग इसी सूरत को गौर
व तदब्बुर के साथ पढ़ लें तो ये उनकी दीनो दुनिया की दुरुस्ती के लिए
काफ़ी हो जाये।
इस में अल्लाह ने ज़माने की क़सम खा कर फ़रमाया कि तमाम इंसान घाटे में
हैं सिर्फ वो लोग बचे हुए हैं जो इन चार चीज़ों के पाबंद हों ( ईमान,
नेक आमाल, दूसरों को हक़ की नसीहत,और सब्र की वसिय्यत)।
सूरह अस्र में चार बहुत ज़रूरी बातों का हुक्म
इस सूरह में अल्लाह तआला ने फ़रमाया कि जिस इंसान की ज़िन्दगी चार
बातों से खाली है वो बहुत ही नुकसान में है और इस नुकसान का मतलब
आख़िरत का नुक़सान है यानि वो आखिरत में अल्लाह की रहमत से महरूम कर
दिए जायेंगे।
1. ईमान: - अगर ईमान न लाये तो बज़ाहिर कितना भी अच्छा अमल कर
ले आखिरत में इस का कोई फायदा नहीं |
2. अमले सालेह यानि नेक आमाल: - नेक अमल वो होते हैं जिस का
हुक्म अल्लाह ने दिया हो और रसूल स.अ. का तरीका हो अल्लाह को राज़ी
करने के लिए किया हो, इन में से एक चीज़ भी न पाई गयी तो चाहे वो
देखने में अच्छा मालूम हो लेकिन अल्लाह के यहाँ कुबूल नहीं।
3. हक़ की वसिय्यत: - वसिय्यत के माने ताकीद के साथ किसी बात
को ज़िक्र करना, मतलब ये है कि एक दुसरे को हक़ की तरफ़ दावत दी जाये,
जो ईमान न लाये हों उनको ईमान की दावत दी जाये और जो नेक अमल न करते
हों उनको नेक अमल की दावत दी जाये।
4. सब्र की वसिय्यत: - सब्र की ताकीद करना यानि अल्लाह के
हुक्मों को बजा लाने में और अल्लाह की नाफ़रमानी से बचने में जो
मुश्किलें और मशक्क़तें हों उनको बर्दाश्त करने की तलकीन करना।
Surah Asr Benefits (सूरह अस्र के फायदे)
1. जो शख्श अपनी रोजाना की नमाजों में
सूरह अल-अस्र
को पढ़ता है, क़यामत के दिन उसका चेहरा चमक रहा होगा।
2. इस सूरह अस्र की तिलाबत करने वाले मुसीबत मे सब्र करेंगे और अहले हक़ समझे जाएंगे।
3.लोगों के बीच प्यार और सद्भाव बढ़ाने के लिए यह सूरह सबसे अच्छी है सूरह
अल-असर की तिलावत करने से सब्र और मजबूती बढ़ती है।
4.सूरह अल-अस्र की तिलावत करने बाला हमें सही काम करने के लिए प्रेरित
करता है, धैर्य रखता है और दूसरों के साथ धैर्य रखने की भी सलाह देता है।
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो
आप इसे आगे भी पहुंचाएँ।
Tags:- Surah Asr in Hindi | Surah Al-Asr in English | Surah Asr
in Arabic | Surah asr ki fazilat | asr surah ka wazifa | सूरह अस्र
हिन्दी में