Surah Al Kafirun in Hindi, मक्की सूरह है और इसमें
6 आयतें हैं। कुरान में यह 30वें पारा में मौजूद है। यह
सूरह अल काफिरून
109वीं सूरह है।
हमने आपके लिए सूरह काफिरून की पीडीऍफ़ और Mp3 फाइल भी उपलब्ध करायी है, आप
आसानी के साथ इसको अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।

What does Surah Kafirun meaning?
सूरह काफिरून का मतलब होता है,
"काफिर"। काफ़िर को इबादह और इनकार करने वाला भी कहा जाता है।
सूरह काफिरून का यह मतलब इसलिए है क्यूंकि अल्लाह ने अपने प्यारे पैगम्बर सल्लललाहो अलैह बसल्लम को इरशाद
फरमाया कि आप कह दो कि ऐ काफिरों तुम जिसे पूजते हो और जिन बुतों की तुम
इबादत करते हो मैं उनकी इबादत नहीं करता।
Surah Al Kafirun Hindi Me Tarjuma Ke Saath
(सुरह अल काफिरून हिंदी में)
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
1. कुल या अय्युहल काफिरून
कह दो(पैगम्बर सल्लललाहो अलैह बसल्लम), ऐ काफ़िरों
2. ला अ अबुदु मा ताबुदून
न तो मैं उसकी सच्चे मन से इबादत करता हूँ, जिसकी तुम इबादत करते हो।
3. वला अन्तुम आ बिदूना मा अ अबुद
और न ही मैं उसको पूजता हूँ, जिसको तुम पूजते हो।
4. वला ना आबिदुम मा अबद्तुम
और मैं उसकी इबादत कभी नहीं करूंगा, जिसकी इबादत तुम करते हो।
5. वला अन्तुम आबिदूना मा अअ बुद
और न ही तुम उसकी इबादत करोगे, जिसकी मैं इबादत करता हूँ।
6. लकुम दीनुकुम वलिय दीन
तो ठीक है, तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन ( धर्म ) है , मेरे लिए मेरा दीन (
धर्म ) है।
यह भी पढ़ें:- Surah Nasr Hindi Me
Surah Al Kafirun Hindi Hindi Image

Surah Al Kafirun in Hindi Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह काफिरून को हिन्दी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ
आपने Surah Kafirun की Hindi Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Kafirun Pdf Hindi Me उपलब्ध करायी है आप आसानी के
साथ सूरह काफिरून की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़ें:- सूरह नास इन हिंदी Pdf
Surah Al Kafirun in English with Transliteration
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
In the name of God, the Most Gracious, the Most Merciful
Qul yaaa-ayyuhal kaafiroon
Say, "O disbelievers,
Laaa a'budu maa t'abudoon
I do not worship what you worship.
Wa laaa antum 'aabidoona maaa a'bud
Nor are you worshippers of what I worship.
Wa laaa ana 'abidum maa 'abattum
Nor will I be a worshipper of what you worship.
Wa laaa antum 'aabidoona maaa a'bud
Nor will you be worshippers of what I worship.
Lakum deenukum wa liya deen.
For you is your religion, and for me is my religion."
Surah Al Kafirun English Image

यह भी पढ़ें:- Surah Alam Nashrah Pdf Download
Surah Al Kafirun in English Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह काफिरून को इंग्लिश में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ
आपने Surah Kafirun की English Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Kafirun Pdf in English उपलब्ध करायी है आप आसानी के
साथ सूरह काफिरून की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
Surah Al Kafirun in Arabic with Urdu Tarjuma
ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
شروع اللہ کے نام سے جو بڑا مہربان نہایت رحم والا ہے
قُلْ يَٰٓأَيُّهَا ٱلْكَٰفِرُونَ
!اے پیغمبر ان منکران اسلام سے) کہہ دو کہ اے کافرو)
لَآ أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ
جن (بتوں) کو تم پوچتے ہو ان کو میں نہیں پوجتا
وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُ
اور جس (خدا) کی میں عبادت کرتا ہوں اس کی تم عبادت نہیں کرتے
وَلَآ أَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْ
اور( میں پھر کہتا ہوں کہ) جن کی تم پرستش کرتے ہوں ان کی میں پرستش کرنے
والا نہیں ہوں
لَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُ
اور نہ تم اس کی بندگی کرنے والے (معلوم ہوتے) ہو جس کی میں بندگی کرتا
ہوں
لَكُمْ دِينُكُمْ وَلِىَ دِينِ
تم اپنے دین پر میں اپنے دین پر
Surah Al Kafirun Arabic Image

यह भी पढ़ें:- Surah Yaseen Benefits in Hindi
Surah Al Kafirun in Arabic Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह काफिरून को अरबिक में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ
आपने Surat Kafirun की Arabic Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Surah Kafirun Pdf Arabic Me उपलब्ध करायी है आप आसानी
के साथ सूरह काफिरून की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
सूरह काफ़िरून तफ़सीर व तशरीह (Tafseer Wa Tashreeh)
रसूलुल लाह सल्लाल लाहू अलैहि वसल्लम ने जब मक्का में लोगों को इस्लाम की
तरफ बुलाना शुरू किया तो अगरचे कुछ लोगों ने ही इस्लाम कुबूल किया,
लेकिन मुशरिक लोगों की एक बड़ी तादाद का बुत परस्ती ( बुतों की पूजा ) पर
से यकीन कम होने लगा और उन के ज़हेन में ये सवाल खड़ा होने लगा कि हम जिस
मज़हब को मान रहे हैं क्या वाकई सच्चा मज़हब है?
मक्का के सरदारों ने जब ये हालत देखी तो मुसलमानों पर तकलीफ देने के सारे
हथियार आजमाने लगे, मगर जब उन्होंने तजरबा कर लिया कि ईमान का नशा एक ऐसा
नशा है जो उतारे नहीं उतरता तो उन्होंने लालच देने का और आपस में मुसलिहत
का तरीका इख्तियार करने की कोशिश की
Al Kaafiroon Soorah Kab Nazil Hui
मक्का के सरदारों का एक गिरोह नबी स.अ. की खिदमत में हाज़िर हुआ और कहा: -
"आओ हम इस बात पर सुलह कर लें कि जिस खुदा की आप इबादत करते हैं,
हम भी उस की इबादत किया करेंगे और जिन माबूदों की हम पूजा किया करते
हैं, आप भी उन की इबादत करें और तमाम मामलात में एक दुसरे के शरीक हो जाएँ।
तो जिस मज़हब को तुम लेकर आए हो अगर उस में खैर होगी तो हम भी इस में शरीक
हो जायेंगे और जिस मज़हब पर हम चल रहे हैं अगर उस में खैर है तो तुम उस को
अपना लोगे।"
उसी मौके पर ये सूरत नाजिल हुई।
एक और रिवायत में है की उन्होंने इबादत को साल में तकसीम करने को कहा कि
एक साल तुम हमारे माबूदों की इबादत करो और एक साल हम तुम्हारे खुदा की
इबादत करें। ( तफसीरे क़ुरतुबी )
ज़ाहिर है ये बात कुबूल करने लायक न थी जिस तरह रौशनी और तारीकी एक जगह
नहीं रह सकते उसी तरह ये भी मुमकिन नहीं कि एक शख्स एक वक़्त में तौहीद का
भी क़ायल हो।
Surah Al Kafirun Ki Mp3 or Audio File Download
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में
सूरह काफिरून
को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।
लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम
मिलता है।
उसके लिये हमने नीचे
सूरह काफिरून की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ
Surah Kafiroon Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।