Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Hindi | Surah Falaq in Hindi, English and Arabic Pdf

Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Hindi मक्की सूरह है और इसमें 5 आयतें हैं। कुरान में यह सूरह फलक के नाम से 30वें पारा में मौजूद है।

यह Surah Falaq 113वीं सूरह है। बुराई से बचने के लिए, इस सूरह Qul Auzu Bi Rabbin Falak में अल्लाह की पनाह मांगी गयी है।


Qul-Auzu-Bi-Rabbin-Falak-in-Hindi

Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Hindi me Tarjuma Saath


(सूरह कुल अऊजू बि रब्बिल फलक हिंदी में)


बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

कुल अऊजू बि रब्बिल फ़लक़*
1. तुम फ़रमाओ मैं उसकी पनाह लेता हूँ ! जो सुबह का पैदा करने वाला है

मिन शर्रि माँ खलक *
2. उसकी सब मख्लूक़ के शर से

वमिन शर्रि ग़ासिक़ीन इज़ा वकब * 
3. और अंधेरी डालने वाले के शर से जब वह डूबे

व् मिन शर्रिन नफ्फा साति फ़िल उक़द *
4. और उन औरतों के शर से जो गिरहों में फूंकती हैं।

व् मिन शर्रि हासिदिन इज़ा हसद *
5. और हसद वाले के शर से जब वह मुझ से जले।

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak Hindi Image


Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Hindi


यह भी पढ़ें:- Ayatul Kursi Hindi Me Pdf

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Hindi Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह फलक को हिंदी में तर्जुमा  के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Qul Auzu Bi Rabbin Falak की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Qul Auzu Bi Rabbin Falak Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह फलक की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

download button

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Roman English with Transliteration


Bismi l-lāhi r-raḥmāni r-raḥīm(i)

1 Qul ’a‘ūdhu birabbi l-falaq(i)
1 Say: "I seek refuge with (Allah) the Lord of the daybreak,

2 Min sharri mā khalaq(a)
2 "From the evil of what He has created;

3 Wamin sharri ghāsiqin ’idhā waqab(a)
3 "And from the evil of the darkening (night) as it comes with its darkness; (or the moon as it sets or goes away).

4 Wamin sharrin n-naffāthāti fil-‘uqad(i)
4 "And from the evil of the witchcrafts when they blow in the knots,

5 Wamin sharri ḥāsidin idhā ḥasad(a)
5 "And from the evil of the envier when he envies."

Surah Al Falak English Image


Surah Al Falak English Image


यह भी पढ़ें:- Surah Rahman English Pdf

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in English Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह फलक को इंग्लिश में तर्जुमा के साथ  पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Qul Auzu Bi Rabbin Falak की English Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Qul Auzu Bi Rabbin Falak English Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह फलक की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

download button

Surah Al Falak in Arabic with Urdu Tarjuma


بِسْمِ ٱللَّٰهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ‎

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ ۝‎
 فرما دیجئے: میں (روزانہ) رب کے ساتھ (اللہ) سے پناہ مانگتا ہوں ،

مِن شَرِّ مَا خَلَقَ ۝‎
اس برائی سے جو اس نے پیدا کے ہے

وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ ۝‎
اور اندھیرا (رات) کی برائی سے جیسے یہ اپنے اندھیرے کے ساتھ آتا ہے ((یا چاند جس طرح غروب ہوتا ہے یا چلا جاتا ہے)۔

وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّٰثَٰتِ فِى ٱلْعُقَدِ ۝‎
اور جادوگروں کی مصیبت سے جب وہ گرہیں فونک دیتے ہیں


وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ ۝‎
اور حسد کرنے والے کے شر سے جب وہ حسد کرتا ہے۔

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Arabic Image


Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Arabic Text



Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak in Arabic Pdf Download


मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह फलक को अरबिक में तर्जुमा के साथ  पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Qul Auzu Bi Rabbin Falak की Arabic Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Qul Auzu Bi Rabbin Falak Arabic Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह अल फलक की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

download button

Qul Auzu Bi Rabbin Falak Mp3 or Audio Download


मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह अल फलक को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

तो हमने यहाँ Surah Al Falaq Mp3 Me दी है आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड करके सुन सकते है

download button

Surah Qul Auzu Bi Rabbin Falak Some Hadith


[1] अबू अब्दुल्ला से रिबायत है कि इब्न 'अबीस अल-जुहानी ने उनसे इरशाद फ़रमाया कि: अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) ने उनसे कहा: "हे इब्न 'अबीस, क्या मैं आपको उस बेहतरीन चीज़ के बारे में नहीं बताऊँ जिसको करने से अल्लाह की पनाह मांग सकते हो?"

उन्होंने कहा: "हाँ, अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम)।" (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) ने कहा: "कहो: मैं (अल्लाह) दिन के मालिक से पनाह चाहता हूं।" (अल-फलक), "कहो: मैं इंसानों के रब (अल्लाह) से पनाह मांगता हूं।" (अल-नास) - ये दोनों सूरह।"


[2] आयशा रजिअल्लाहो से रिवायत है: जब भी अल्लाह के रसूल(ﷺ) बिस्तर पर जाते थे, तो वह सूरत-अल-इखलास, सूरत-अल-फलक और सूरत-ए-नास की तिलावत करते थे

और फिर अपनी हथेलियों पर फूंक मारते थे और उन्हें अपने चेहरे और उन हिस्सों पर फेरते थे ,जहाँ तक हाथ पहुंच सकें और जब वे बीमार पढ़ते, तो मुझे उनके लिए वैसा ही करने का हुकुम देते थे (Sahih al-Bukhari 5748)


[3] उकवा इब्ने आमिर ने बयान किया कि अल्लाह के रसूल(ﷺ) इरशाद फ़रमाया कि: क्या तुम नहीं जानते, कल रात कुछ ऐसी आयतें नाजिल हुई जिन की कोई नजीर (तरजीह) नहीं है यानी उनके समान कोई और आयत नही है, वो ये है: 

"कहो: मैं अल्लाह की पनाह मांगता हूं जो दिन का मालिक है।"(अल-फलक) और  "कहो: मैं इंसानों के रब (अल्लाह) से पनाह मांगता हूं।" (अल-नास 114)


[4] पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से रिबायत है कि जो कोई भी रमजान के महीने में अपनी किसी भी नमाज़ में इस सूरह कुल अऊजू बि रब्बिल फ़लक़ की तिलावत करता है, वह ऐसा है जैसे उसने मक्का में रोज़ा रखा हो और उसको हज और उमरा करने के बराबर सबाब  मिलेगा।


यह भी पढ़ें:- Surah Yaseen in English Pdf Download

Surah Al Falak ki Fazilat Hindi Me


जैसा की हमें पता ही है कि कुरआन की हर एक सूरह किसी न किसी फ़ज़ीलत के साथ होती है
ठीक उसी तरह सूरह कुल अऊजू बि रब्बिल फ़लक़ की भी अपनी फ़ज़ीलत है

जैसा की हमने ऊपर हदीस में पढ़ा ही है की नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने कई बार इरशाद किया है की सूरह अल फलक और सूरह नास के समान और कोई सूरह नही है

आईये सूरह अल फलक की कुछ फ़ज़ीलत के बारे में जान लें:- 

1. नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इरशाद किया कि जो कोई सूरह अल फलक  को नमाज़ में पढता है उसको मक्का में रोज़ा रखने के बराबर सबाव हासिल होगा

2. सूरह अल फलक  को नमाज़ में पढने पर उस शख्स को एक हज और उमरा के बराबर सवाब मिलता है

3. नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम जब बिस्तर पर सोने जाते तो सूरह अल फलक और सूरह नास की तिलावत करते और फिर अपनी दोनों हाथों की हथेली पर दम करके पूरे जिस्म पर फेरते थे

4. नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम बीमारी की हालत में कसरत से सूरह अल फलक और सूरह नास  की तिलावत करते थे

दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आगे जरूर भेजें आपके ऐसा करने से लोगों को सूरह अल फलक की फ़ज़ीलत मालूम होगी।
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE
NEXT ARTICLE
PREVIOUS ARTICLE